Beauty Tips For Men In Hindi

Beauty Of Boys:-
1.पानी भरपूर मात्रा में पिए और धुप में जाने से पहले कम से कम एक गिलास पानी जरुर पिए |

2.धुप में कभी भी हाफ बाजू की टी शर्ट पहन के न निकले |

3. धुप में जाने से पहले कोई अच्छी सी sunscreen cream लगा के ही निकले |
4.नहाने से पहले दही या फिर नहने के पानी में नीबू का रस डाल के नहाये क्यू की ये दोनों की एंटी टैनिंग ऐजेंट है जो की skin के लिए अच्छा रहता है |
5.धुप में जाने से UV किरणों से न केवल आपके skin में फर्क पड़ता है इसके साथ ये किरण आपके बालो को भी नुकसान पहुचती है तो इसे में मार्किट में मिलने वाले किसी अच्छे product (best skin care products for men)को use में ले |

सनटेन हो जाए तब क्या करें:
ये सब उपाय करने के बाद भी अगर आपको धुप की वजह से कुछ problem हो जाती है तो आप निचे दिए गये उपायों को आजमा सकते हो -
1.Tanning को दूर करने के लिए आप मार्किट में मिलने वाले product का use ले सकते हो |
Also read- Bridal Makeup Tips In Hindi
2.संतरे के रस को दही में मिला के Tanning वाली जगह पे लगाये | संतरा का हाइड्रोस्लि एसिड और विटामिन सी सन टैनिंग को जल्दी दूर करने में सहायक होता है साथ ही, योगअर्ट का लैक्टिक एसिड भी बहुत प्रभावकारी होता है |
3.Tanning  वाले हिस्से को हलके गुनगुने पानी से धोये उसके बाद नारियल के आयल का use करे उसके बाद use सूखने दे सूखने के बाद फेस को टांडे पानी से धोये | एसा रोज़ करने पे Tanning  वाला हिस्सा जल्दी है नोरमल हो जायेगा |
4.शहद और नीबू का रस लगा के आप Tanning  वाली जगह पर relief पा सकते हो |


Cleaning

Beauty Tips For Men In Hindi

फेस को चमकदार रहने के लिए Cleaning जरुरी है इससे करने से अपने फेस पे दिन भर की dust हट जाती है जिससे आपका चहरा खिला खिला सा दीखता है(skincare for men)-

1.सबसे पहले तो अपने स्किन टाइप जाने उसके अनुसार ही एक अच्छे से Cleaner का चुनाव करे |
2.बहुत से लोग facewash करने के लिए बॉडी शॉप का use करने है तो आज ही इससे बचे क्यू की इसका use करने से स्किन पपडीदार हो जाती है और स्किन हार्ड भी हो जाती है |इसके अलावा Cleaner लेने से पहले ये जान ले की  नेचुरल चीजों से ही बना हो |
3.अगर आपके फेस (beauty tips for face)पे मुहासे हो तो फेस की सफाई सावधानीपूर्वक करनी चाहिए |

Hair Spa For Men
पुरुषो(beautiful men) के लिए Hair Spa एक बहुत ही जरुरी तरीका है इसकी मदद से आप हेयर लोस ,बालो में रूशी ,ड्राई बालो की problem से निजाद पा  सकते है |इसके साथ ही Hair Spa से बालो की सुन्दरता बदती है और धुप में खराब हुए बाल वापस से नेचुरल(beauty tips) हो जाते है |

What Is Hair Spa Treatment 
1.Hair Spa Treatment  में बालो को शम्पू करना ,conditioner लगाना और ओइलिंग करना ये सब किया जाता है जिससे बाल काफी अच्छे और healthy बन जाते है |
2.सबसे पहले स्कैल्प की मसाज की जाती है|
3.इसके बाद शैपू किया जाता है। इसमें  कम से कम स्केल्प की 10 मिनट तक मसाज की जाती है |
4.इसके बाद कडीशिनिंग की जाती है | इसमें  20 से 25 मिनट तक स्कैल्प की मसाज की जाती है | इसके बाद हेयर क्रीम का प्रयोग किया जाता है | जिसे हेयर की रूट से लेकर टिप तक लगाया जाता है |
5.इस पूरी प्रक्रिया में सैलून में कम से कम 40 से 45 मिनट तक लगते हैं | जिस दिन आपका छुट्टी पे हो आप उस दिन इस ट्रीटमेंट को करा सकते हैं |
इसके बाद बालों में हेयर मास्क लगाया जाता है | इससे बालों को पोषण मिलता है |(bob haircut)

Benefit of Hair Spa Treatment 
1.चमक आती है | गहराई तक नमी बनी रहती है 
2.पोर्स की डर्ट इससे बाहर निकल जाती है | डेमेज बाल रिपेयर हो जाते है 
3. रिलेक्सेशन मिलता है |

Massage & Therapy



Beauty Tips For Men In Hindi


बॉडी Massage & Therapy से न केवल आपको रिलैक्स मिलता है इसके साथ ही साथ आपकी स्किन चिकनी हो कर glow करने लगती है | अरोमा थैरेपी में ऐसेंसशियल आयल का use लिया जाता है जिससे आपको तनाव से राहत मिलती है और आपके तन की खूबसूरती निखरती है |इसके अलावा लावा शैल मसाज आज कल काफी डिमांड में है ,इसमें वार्म व स्मूथ लावा शैल से बॉडी की मसाज की जाती है |  हाइड्रेटिंग ऑयल का प्रयोग किया जाता है |


तो केसा लगा आज का ये Beauty Tips For Men In Hindi वाला आर्टिकल्स मुझे निचे कमेंट बॉक्स में जरुर बतये |

Related Terms-
man smart face tips in hindi
how to glow face naturally tips in hindi for man
face glow tips in hindi for man in winter
face glow tips for man
beauty tips for man face
instant face glow tips in hindi
beauty tips in hindi
face care tips for oily skin in hindi